Some interesting things about Mehandi ( मेहँदी के बारे में कुछ रोचक बातें)

Some interesting things about Mehandi ( मेहँदी के बारे में कुछ रोचक बातें)


मेहंदी का इतिहास बहुत पुराना है। यह प्राचीन काल से उपयोग होती आ रही है, लगभग 5000 साल या उससे भी पहले से। इतिहास से हमें पता चलता है कि मेहंदी भारत में मुगल साम्राज्यों द्वारा शुरू की गई थी। यह भी कहा जाता है कि मेहंदी मूल रूप से भारत की है। मेहंदी को "लॉसोनिया इनर्मिस' (lawsonia inermis) और " सरू फूल ”भी कहा जाता है। मेंहदी शब्द लैटिन अरबी नाम से लिया गया है जिसे "हिना" कहा जाता है। मेहंदी के पौधे की पत्तियों को सुखाकर मेहंदी तैयार की जाती है और फिर पानी के साथ मिलाकर इसका घोल बनाया जाता है
मेहँदी लगाने की परम्परा न केवल हिन्दू समुदाय  में प्रचलित है बल्कि यह मुस्लिम समुदाय में भी खूब प्रचलित है मेहँदी न केवल शादी में लगाई जाती है बल्कि यह त्यौहार अदि पर भी खूब मन से लगाई जाती है आजकल लड़कियों को मेहंदी लगाना खूब पसंद है नई नई डिज़ाइन लगवाती हैं
सभी लोगों का अपना अपना कल्चर (culture) होता है मगर मेहँदी एक ऐसी परम्परा है जो सभी में एक जैसी पाई जाती है
मेहंदी नारी श्रृंगार का एक अभिन्न अंग है जिसके बिना हर रीति-रिवाज अधुरा माना जाता है।

‌त्योहारों पर मेहँदी की परम्परा
जैसा की पहले बताया गया है की मेहँदी ना केवल शादी आदि में लगाई जाती है बल्कि यह भारत में सभी त्योहारों पर भी खूब विख्यात है मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है इसलिए यह सभी त्योहारों अदि पर स्त्रियाँ या लड़कियां खूब चाव से लगाती हैं ईद हो या फिर दिवाली, शादी ब्याह हो या फिर कोई ख़ुशी का अवसर सभी अवसरों पर लड़कियां और औरतें अपने मन से मेहँदी का डिजाईन लगवाती हैं



मेहँदी के फायदे 
‌मेहँदी एक ओरगेनिक पदार्थ है यह ना केवल हाथों को सुन्दर बनने के लिए प्रयोग कि जाती है बल्कि यह अन्य रोगों के रोकथाम में भी अपनी खूब भूमिका निभाती है
‌मेहँदी में कुछ ऐसे पदार्थ शामिल होते हैं जो कई तरह के रोगों को नष्ट करने में हमारी मदद करती हैं जैसे:
1. मेहंदी के पत्‍तों में ऐसे तत्‍व पाये जाते हैं, जिनसे खाघ पदार्थों को दूषित करने वाले कीटाणु नष्‍ट हो जाते हैं, इसलिये हाथों में मेहंदी लगाने से कुप्रभावयुक्‍त शक्‍ति भोज्‍य पदार्थों पर अपना कोई प्रभाव नहीं डालती है।
2. ताजा हरी पत्‍तियों को पानी के साथ पीस कर लेप करने से अधिक लाभ होता है। इससे गर्मी की जलन से आराम मिलता है। तलवों पर लेप करने से नकसीर बंद हो जाती है।
3.  सिरदर्द या माइग्रेन जैसी परेशानियों के लिए भी मेहंदी एक बेहतरीन विकल्प है। ठंडक भरी मेहंदी को पीसकर सिर पर लगाने से काफी फायदा होगा।
4. बालों का झड़ना, dandruff, बालों का कमजोर होना अदि इन सभी समस्यों को दूर करती है
इसके साथ ही मेहँदी के और भी बहुत से गुण हैं
जो हमरे लिए काफी लाभदायक सिद्ध होती है

अगर हमारा यह लेख आपको पसंद आये तो हमारे इस पेज को like करें और यदि कोई कमी हो तो अपना सुझाव कमेंट बॉक्स (comment box) में जरुर बतयें
धन्यवाद
click here for our YouTube channel

Comments

Popular posts from this blog

Different Types Mehndi Design And Their Names

Black outline mehndi design